मंदिर की साफ सफाई कर ली स्वच्छता की शपथ
उसका बाजार। (उपेन्द्र द्विवेदी) नगर पंचायत प्रशासन उस्का बाजार द्वारा मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सुभाषनगर वार्ड स्थित शिवमंदिर परिसर में आम जनमानस को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। साथ ही मंदिर परिसर की साफ- सफाई भी हुई।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमन्त कुमार जायसवाल ने शपथ लेते हुए कहा कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान कर स्वच्छता के इस संकल्प को पूरा करूंगा। मैं न गंदगी करूंगा और न किसी को करने दूंगा।
इस अवसर पर ईओ अभिनव श्रीवास्तव, सुरेंद्र पाण्डेय, सभासद मयंक पाण्डेय, राकेश आर्या, सोमनाथ मिश्र, सुनील जायसवाल, पवन, अशोक, शमसुद्दीन, मकबूल, कृष्णा , बरकत अली आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment