शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में मनाया गया शिक्षक दिवस
चितरंगी। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में गुरुवार को धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी मिश्रीलाल सिंह रहे।
मुख्य अतिथि एवं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य जेजे भारती ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का धूप दीप पुष्प चंदन से पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद छात्रों द्वारा अपने गुरुजनों का पूजन किया गया। इसी क्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त शिक्षकों का गुरू के रूप में अपने कर कमल से पूजन कर उत्कृष्ट विद्यालय परिवार को संबोधित किया। इस दौरान छात्रों ने गीत एवं भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन उर्मिलेश प्रसाद पांडेय ने किया। विद्यालय के प्राचार्य जेजे भारती ने सभी गुरुजनों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment