सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
चितरंगी। चितरंगी क्षेत्र स्थित शासकीय सीएम राइज मॉडल स्कूल में गुरुवार को धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह, उप-प्राचार्य पद्माकर मिश्र सहित अन्य शिक्षकों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों द्वारा शिक्षकों को तिलक लगाया गया। इसके बाद प्रार्थना सभा हुई।
इस दौरान कक्षा 12वीं के सभी छात्र व छात्राएं अलग-अलग शिक्षकों की भूमिका में नजर आए। शिक्षक बने छात्रों ने शिक्षकों की पूरी दिनचर्या का पालन किया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा छात्र बने शिक्षकों की मॉनिटरिंग की गई। छात्रों ने शिक्षक बन कर सभी  कक्षाएं संचालित की। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षिका निर्मला सिंह को शिक्षक दिवस पर एक दिन के लिए प्राचार्य बनाया गया जहां उन्होंने पूरे विद्यालय का अवलोकन करते हुए मार्किंग की। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां कक्षा बारहवीं के छात्रों द्वारा शिक्षक जीवन पर आधारित की लघु नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य अशोक सिंह ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षक थे। एक बार उनके छात्रों ने ही उनका जन्मदिन मनाने का सोचा था, जिसके बाद डॉक्टर राधा कृष्णन ने कहा था कि मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की बजाय अगर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो मुझे गर्व होगा। और यहीं से शिक्षक दिवस समारोह की नींव पड़ गई थी।
शिक्षक दिवस पर प्राचार्य बनीं शिक्षिका निर्मला सिंह ने कहा कि जहां पूरी दुनिया मे टीचर्स-डे 5 अक्टूबर को मनाया जाता है, वहीं भारत में इसे 5 सितंबर के दिन मनाया जाता है। उप-प्राचार्य पद्माकर मिश्र ने कहा कि पांच सितंबर को ही डॉ. राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। उनके प्रति सम्मान प्रकट करते हुए हम सभी इसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। अश्वनी बैस ने कहा कि देश के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के तौर पर हम शिक्षक दिवस मनाते हैं।

Comments