पीएमश्री विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी में किया विजिट
-- सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी पठन पाठन व्यवस्था को अपने विद्यालयों में लागू करने का निर्णय
चितरंगी। शासकीय सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी में शुक्रवार को पीएमश्री विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने अवलोकन किया।
इस दौरान पीएमश्री शासकीय गर्ल्स एचएसएस स्कूल गन्नाई के प्राचार्य अजय कुमार साकेत, पीएमश्री शासकीय एचएसएस स्कूल पंजरेह के प्राचार्य उमाकांत पांडेय, पीएमश्री शासकीय एचएसएस स्कूल नौडिहवा खैड़ार के प्राचार्य केके प्रजापति, पीएमश्री गवर्नमेंट एचएसएस स्कूल पडरी के प्राचार्य राम गोपाल पाठक ने स्कूल की मुख्य गतिविधियों का अवलोकन किया।
इस दौरान आयी हुई टीम ने प्रार्थना सभा, क्लासरूम मैनेजमेंट, क्लास एनवायरनमेंट, प्रिंट रिच एनवायरनमेंट, डिस्प्ले बोर्ड, लाइब्रेरी और नव विकसित रोबोटिक्स लैब आदि का दौरा किया। दोपहर के भोजन के बाद विद्यालय के सभी शिक्षकों व आयी हुई टीम के साथ व्यापक बैठक हुई।
इस दौरान सत्यकाम तिवारी व सुमित श्रीवास्तव ने दक्षता उन्नयन कार्यक्रम, शैक्षणिक अपनाने की नीति हुक का उपयोग, थिंक पेयर शेयर, स्कूल विकास कार्यक्रम, दक्षता उन्नयन और शैक्षणिक प्रबंधन पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। अंत में सर्कल मीटिंग आयोजित की गई।
Comments
Post a Comment