एशियन सहयोगी संस्था ने आयोजित किया चिकित्सा शिविर

एशियन सहयोगी संस्था ने आयोजित किया चिकित्सा शिविर
गोरखपुर। (उपेन्द्र द्विवेदी) एशियन सहयोगी संस्थान द्वारा शुक्रवार को खोराबार क्षेत्र के जंगल चवरी स्थित मुसहर बस्ती में निःशुल्क टीबी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्देश्य लोगों में टीबी नामक बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाना व प्रभावित लोगों को उचित चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना था। शिविर में दर्जनों लोगों का मेडिकल चेकअप किया गया। इस दौरान सात टीबी पाजिटिव मरीजों की पहचान हुई जिन्हें तुरंत आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं।
एशियन सहयोगी संस्था की प्रशासनिक निदेशक उषा दास ने कहा कि आप सब टीबी के लक्षणों पर जरूर ध्यान दें और समय पर चिकित्सकीय सलाह लें। टीबी का इलाज संभव है। टीबी के लक्षण दिखते ही तुरंत जांच कराएं।

Comments