शिक्षा जगत को नई ऊंचाई दिलाने वाले जिले के दो प्राचार्य जाएंगे सिंगापुर
चितरंगी। एमपी बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने वाले जिले के दो प्राचार्यों को उन्नत शिक्षण विधि के प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर भेजा जाएगा। इनमें उत्कृष्ट विद्यालय बैढ़न के प्रभारी प्राचार्य पारसनाथ द्विवेदी व चितरंगी से सीएम राइज मॉडल स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह बघेल शामिल हैं।
जिला शिक्षा कार्यालय सिंगरौली के आईटी सेल समन्वयक गुरु राजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश से एमपी बोर्ड एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सरकारी स्कूलों के 48 प्राचार्यों का चयन किया गया है। जिनमें से दो प्राचार्य सिंगरौली जिले से हैं। इनमें शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैढ़न के प्रभारी प्राचार्य पारसनाथ द्विवेदी व शासकीय सीएम राइज मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह बघेल शामिल हैं।
हालांकि अभी इस पर विस्तृत रूप से जानकारी नहीं मिल सकी है कि सिंगापुर में किस प्रकार के प्रशिक्षण या भ्रमण के लिए भेजा जा रहा है, जल्द ही विभाग द्वारा इसकी रूपरेखा बताई जाएगी।
अनुमान लगाया जा रहा है कि शिक्षा क्षेत्र से जुड़े बेहतर आयाम को जानने, परखने,समझने व विद्यालय में लागू करने के लिए प्रशिक्षण हेतु भेजा जाएगा। इससे मध्य प्रदेश बोर्ड के छात्रों की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकेगा। इसका सीधा लाभ प्रदेश के सभी छात्रों को मिलेगा।
आपको बता दें कि इन शिक्षकों का चयन किसी और कार्य से नहीं बल्कि एमपी बोर्ड एग्जाम में बेहतर परिणाम दिलाने के लिए चयनित किया गया है। ताकि वें सिंगापुर जाकर शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी बारीकियों को बेहतर तरीके से जान सकें।
उन्होंने आगे बताया कि डीईओ एसबी सिंह से लोकशिक्षण संचालनालय के द्वारा जानकारी मांगी गई थी कि प्रदेश के अन्य शिक्षकों के साथ-साथ उक्त दोनों प्राचार्य जल्द ही सिंगापुर जाएंगे।
Comments
Post a Comment