एशियन सहयोगी संस्था इंडिया ने किया क्रिसमस कार्निवल का आयोजन

एशियन सहयोगी संस्था इंडिया ने किया क्रिसमस कार्निवल का आयोजन
गोरखपुर। (उपेन्द्र द्विवेदी) एशियन सहयोगी संस्था इंडिया के तत्वावधान में शनिवार को संस्था प्रांगण में क्रिसमस कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का थीम मेरा हुनर मेरी पहचान रखा गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्ट्रेट नमिता दूबे मौजूद रही।
कार्यक्रम के दौरान बाल गृह शिशु के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की प्रस्तुति ने मौजूद लोगों का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य और गीत ने कार्यक्रम में क्रिसमस कार्निवाल की खुशियों को चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि संस्था समय समय पर बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में खुशी और एकता का संदेश देते हैं। उन्होंने एशियन सहयोगी संस्था इंडिया की समाज सेवा के प्रति समर्पण की भी प्रशंसा की।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि एवं संस्था की प्रशासनिक निदेशक उषा दास द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गए। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। संस्था की प्रशासनिक निदेशक ने अतिथियों एवं उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को क्रिसमस के उपलक्ष्य में उपहार और मिठाइयां वितरित की गईं।

Comments