अंतर्राष्ट्रीय एसओएफ ओलंपियाड प्रतियोगिता में एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने जीते 142 गोल्ड मेडल

अंतर्राष्ट्रीय एसओएफ ओलंपियाड प्रतियोगिता में एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने जीते 142 गोल्ड मेडल
-- 26 छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय शीर्ष 100 में बनाया अपना स्थान

गोरखपुर। (उपेन्द्र द्विवेदी) साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित ओलम्पियाड परीक्षा में एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 142 गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके साथ ही 62 छात्र बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरे चरण के लिए चयनित हुए। वहीं अंतरराष्ट्रीय शीर्ष 100 रैंक में 26 छात्र अपना स्थान बनाने में सफल रहे। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन ई.संजीव कुमार,  निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार, प्रधानाचार्य बीसी चाको, प्रशासनिक अधिकारी अफरोज खान व विषय विशेषज्ञ अब्दुल बारी अंसारी ने शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा दूसरी के कुंज वर्मा और सात्विक शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक हासिल कर विद्यालय सहित प्रदेश व देश का मान बढ़ाया है। वहीं गौरव ने सातवीं रैंक जबकि अभिज्ञान ने 9वीं रैंक हासिल की है। वहीं कक्षा चौथी के राज ने 11वीं, कक्षा 10 के श्रेयांश ने 13वीं रैंक जबकि कक्षा 8 के आदित्य ने 15वीं रैंक हासिल की है। यह सभी छात्र विभिन्न विषयों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ओलंपियाड परीक्षा में शीर्ष 100 में अपना स्थान बनाने में सफल रहे।
वहीं एनएसओ परीक्षा में 125 छात्रों ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इनमें से 19 छात्र दूसरे चरण की परीक्षा के लिए चयनित हुए। इनमें कक्षा सातवीं के अथर्व मानस ने जोनल स्तर पर सातवीं रैंक व दिव्यांश जायसवाल ने आठवीं रैंक हासिल की।
आईईओ की परीक्षा में कुल 128 छात्रों ने गोल्ड मेडल हासिल किया। जिनमें से 10 छात्र दूसरे चरण की परीक्षा के लिए चयनित हुए जबकि दो छात्र शीर्ष 100 में अपना स्थान बनाने में सफल रहे। 

क्या है साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) 

साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) कक्षा 1-12 के छात्रों के लिए विभिन्न विषयों के लिए प्रतिवर्ष ओलंपियाड परीक्षा आयोजित करता है । यह एक गैर-लाभकारी संगठन है जो दुनिया में सबसे बड़ा ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन करता है, जिसमें 50,000 से अधिक स्कूलों और 48 देशों के लाखों छात्र विज्ञान, गणित, अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रों में अपने ज्ञान का मूल्यांकन और सुधार करने के लिए भाग लेते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए 1000 पुरस्कार के रूप में दिया जाता है।

Comments