31 जनवरी तक इग्नू में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और डिग्री कोर्स के लिए आवेदन का मौका
गोरखपुर। (उपेन्द्र द्विवेदी) दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) केंद्र में जनवरी 2025 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। यहां डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और डिग्री स्तर के कई कोर्स उपलब्ध हैं। 31 जनवरी 2025 तक इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते हैं।
समन्वयक प्रो. अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि इग्नू के पाठ्यक्रम गुणवत्तापूर्ण और लचीली शिक्षा प्रदान करते हैं, जिससे छात्र अपनी शिक्षा और व्यावसायिक जिम्मेदारियों को संतुलित कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि इसमें छात्रों को ओडीएल (ओपन डिस्टेंस लर्निंग) और ऑनलाइन मोड के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलता है।
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में एमए हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य और फूड एंड न्यूट्रिशन जैसे प्रमुख विषय उपलब्ध हैं। साथ ही, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में पत्रकारिता और जनसंचार, पर्यावरण विज्ञान, हेल्थ एंड न्यूट्रिशन, टूरिज्म स्टडीज और ट्रांसलेशन जैसे कोर्स शामिल हैं। प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों में फूड एंड न्यूट्रिशन, कंप्यूटर एप्लीकेशन, बिजनेस स्किल्स और ग्रीन एनर्जी जैसे आधुनिक और व्यावसायिक कौशल विकसित करने वाले कोर्स मौजूद हैं।
आवेदन प्रक्रिया सरल और पूरी तरह ऑनलाइन है। आवेदन करने के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करें। आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों में 10वीं और 12वीं की अंकतालिकाएं, पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए छात्र इग्नू केंद्र, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।
प्रो. शुक्ल ने सभी इच्छुक छात्रों से समय पर आवेदन करने की अपील की है और कहा कि इग्नू के पाठ्यक्रम न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी मान्यता प्राप्त हैं।
यह जानकारी दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इग्नू केंद्र के समन्वयक प्रो. अजय कुमार शुक्ल ने दी है।
Comments
Post a Comment