7 जनवरी को मनाई जाएगी बाबू बालमुकुंद लाल की 151वीं जयंती
-- बाबू बालमुकुंद लाल की 151वीं जयंती समारोह की तैयारियां पूरी
गोरखपुर।(उपेन्द्र द्विवेदी) बाबू बालमुकुंद लाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को बाबू बालमुकुंद लाल की 151वीं जयंती डी. बी. इंटरमीडिएट कॉलेज बेनीगंज में मनाया जाएगा।
कार्यक्रम सुबह 11 बजे 2 बजे तक चलेगा। समापन भोजन प्रसाद के साथ होगा। ट्रस्टी डॉ.आनंद किशोर, अनंत प्रकाश अग्रवाल, राम जी अग्रवाल एवं शगुन अग्रवाल ने बताया इस अमृत जन्मोत्सव समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 7 जनवरी को आयोजित भव्य समारोह को सम्बोधित करने काशी षष्ठ पीठाधीश्वर प. पू. गो. श्याममनोहर लाल जी व गोस्वामी श्री प्रियेन्दु बाबा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बाबू बालमुकुंद लाल ने गोरखपुर को दी को दो इंटर कॉलेज और एक हॉस्पिटल की सौगात
आपको बता दें कि उन्होंने गोरखपुर शहर को दो इंटर कॉलेज और एक हॉस्पिटल की सौगात दी थी। जो आज भी गतिमान है। आजादी से पहले ही उन्होंने गोरखपुर शहर में रामदेई देवी कन्या इंटर कॉलेज का निर्माण करवाया। वारिस न होने की स्थिति में उन्होंने अपनी संपत्ति का ट्रस्ट बनाकर समाजिक कार्यों हेतु समर्पित कर दिया। बाल मुकुंद लाल इस्टेट ट्रस्ट के नाम से यह ट्रस्ट आज भी अपना सक्रिय योगदान दे रहा है। इस ट्रस्ट के अंतर्गत बालमुकुंद लाल चैरिटेबल ट्रस्ट, बनमाली दास चिकित्सालय, डी बी इंटरमीडिएट कॉलेज, रामदेई देवी कन्या इंटर कॉलेज, श्री ठाकुर संवालिया जी ट्रस्ट मौजूदा समय में भी कार्यरत हैं। बाबू बालमुकुंद लाल का जन्म सन 1873 व निधन सन 1934 में हुआ था। उनकी पुष्टिमार्गी वल्लभ संप्रदाय में गहरी आस्था थी। उनके द्वारा निर्मित ट्रस्ट के तहत आज भी श्री गोपाल मंदिर, काशी का यथासंभव पोषण होता है। दिलचस्प है कि रामनगरी अयोध्या में स्थित एकमात्र पुष्टिमार्गी दिव्य श्रीकृष्ण मंदिर का निर्माण बाबू बालमुकुंद लाल ने कराया।
Comments
Post a Comment