अनिवार्य रूप से तय समय सीमा पर पूर्ण हो सभी कार्य : एलडी यादव
--एलडी यादव ने ग्रहण किया चितरंगी बीआरसीसी का पदभार
चितरंगी।(उपेन्द्र द्विवेदी) जनपद शिक्षा केन्द्र चितरंगी के नए स्त्रोत समन्वयक एलडी यादव ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। सर्वप्रथम उन्होंने कार्यालय पहुंचकर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान बीआरसी कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा पदभार ग्रहण कार्यक्रम रखा गया। बीआरसीसी एलडी यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन, माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया। पुरोहित व वरिष्ठ शिक्षक उर्मिलेश पांडेय ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराया। इसके साथ ही नए बीआरसीसी का माल्यार्पण करते हुए शुभकामनाएं व बधाई दी। देर शाम तक व्यक्तिगत रूप से मिलकर शुभकामनाएं व बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। साथ ही फोन द्वारा भी लोग लगातार शुभकामनाएं दे रहे थे।
पदभार ग्रहण करते ही बीआरसीसी एलडी यादव ने कार्यालय के कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, बोर्ड परीक्षा, पेंडिंग छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। इसके अलावा गुरुवार को सभी जनशिक्षकों की बैठक आहूत किए जाने को लेकर पत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए हम सभी को सतत कार्य करना होगा। ब्लॉक के सभी कर्मचारियों को निर्देशित जिम्मेदारियों को समझना होगा। साथ ही अनुशासन व्यवस्था भी बनाए रखनी होगी।
उन्होंने कहा कि दिए गए उत्तरदायित्वों का संपूर्ण निर्वहन तय समय सीमा पर अनिवार्य रूप से हो, यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी। तय समय सीमा पर कार्य पूर्ण नहीं होने पर लापरवाह कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी।
Comments
Post a Comment