नवोदय विद्यालय में आयोजित हुई करियर काउंसलिंग की कक्षाएं

नवोदय विद्यालय में आयोजित हुई करियर काउंसलिंग की कक्षाएं
-- जिले के मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने छात्रों के साथ करियर काउंसलिंग पर की चर्चा

सिद्धार्थनगर। (उपेन्द्र द्विवेदी) जिले के बांसी क्षेत्र के बसन्तपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय रविवार को करियर काउंसलिंग की कक्षाएं आयोजित की गयी। जिले के मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने बच्चों को सिविल सर्विसेज में करियर बनाने के लिए की जाने वाली तैयारी से छात्रों को अवगत कराया।
करियर काउन्सलिंग के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवाओं में सफल होने के लिए आवश्यक सुझाव एवं दिशा-निर्देश दिए। इस ज्ञानवर्धक सत्र में विद्यार्थियों को अपनी आशंकाओं से जुड़े प्रश्नों का समाधान मिला। तैयारी के लिए छात्रों के मन में उठ रहे तमाम प्रश्नों के जवाब दिए गए। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने सभी छात्रों को एनसीईआरटी पुस्तकों पर विशेष जोर दिए जाने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि तैयारी शुरू से होनी चाहिए। सभी छात्र अपने मजबूत विषय का चुनाव कर शुरू से ही तैयारी में लग जाए। सभी प्रश्न बेहद आवश्यक होते हैं। रटने की बजाय चीजों को समझने की कोशिश करें। सभी विषयों के नोट्स तैयार करें। हर टॉपिक का निचोड़ व सारांश तैयार रखें।
प्राचार्य आशुतोष मिश्रा ने बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु सीडीओ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य एनके सिंह, आरके सिंह, आनन्द कुशवाहा, संदीप मलिक, राघवेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

Comments