गौरी पाठक में 1200 बीघा फसल जलकर खाक, डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने गांव का किया मुआयना
--लगातार दो वर्षों से आगजनी का दंश झेल रहे गौरी पाठक के लोग
सिद्धार्थनगर । जिले के पथरा थाना क्षेत्र स्थित गौरी पाठक गांव में आग की चपेट में लगभग 1200 बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया। कुछ मिनटों में ही आग ने कई किलोमीटर तक के दायरे में आने वाली फसल को जलाकर नष्ट कर दिया। ग्रामीणों के आंखों के सामने फसल जल रही थी, किसान बेबस नजर आ रहे थे। पछुआ पवनों ने ग्रामीणों को बेबस कर दिया। चारों तरफ चीख-पुकार मची हुई थी। आग के आगे सब बेबस नजर आ रहे थे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने फसल को बचाने का प्रयास किया लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंच पाती तब तक फसल जल चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को करीब 10 बजे आग की लपटें गांव की तरफ बढ़ रही थी। ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना देने की कोशिश की लेकिन लगातार प्रयास करने के बावजूद भी फायर ब्रिगेड से संपर्क स्थापित नहीं हो सका जिसके बाद ग्रामीणों ने पथरा थानाध्यक्ष को फ़ोन पर सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड गांव रक पहुंचती, तब तक आधी से अधिक फसल जलकर खाक हो चुकी थी। आग की लपटें इतनी ऊंची और भयावह थी कि फायर ब्रिगेड से उस पर काबू नहीं पाया जा सका।
ग्रामीणों के अनुसार गौरी पाठक में करीब 1200 बिगहा फसल आग से जलकर खाक हो गयी। किसानों के 6 महीनों की मेहनत बेकार चली गयी। गांव में चीख पुकार मची हुई थी। किसानों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल हो था।
डीएम, एसडीएम,तहसीलदार व लेखपाल ने किया मुआयना
आग से नष्ट फसलों का मुआयना करने शनिवार को डीएम, एसडीएम डुमरियागंज, तहसीलदार व लेखपाल टीम सहित गांव पहुंचे। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नारायण स्वरूप पाठक सहित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को लगातार दूसरे वर्ष फसल जलने की घटना से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने अगले वर्ष गांव में पहले से ही फायर ब्रिगेड उपलब्ध किए जाने के लिए आश्वासन दिया। भौतिक जांच के बाद डीएम ने किसानों को मुआवजे के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाने के लिए कहा। साथ ही लेखपाल को त्वरित रिपोर्ट लगाने के लिए निर्देशित किया।
इन किसानों की फसल आग में हुई नष्ट
राम आशीष पाठक, राधेश्याम दूबे, राधेरमण दूबे, राजेंद्र पाठक, रामस्वराथ, दीनानाथ पाठक, राजकुमार पाठक, जितेंद्र शुक्ला, उदयभान पाठक, रामबहोरन, गोरख पाठक, हरिशंकर पाठक, नंदलाल शर्मा, गोपाल स्वरूप पाठक, गंगा मणि पाठक, रामबहाल पाठक, शिवम दुबे, रामजतन दुबे, रामकृष्ण पाठक, आशुतोष पाठक, ध्रुव पाठक, प्रेम पाठक, कृष्ण गोपाल, शर्मा पाठक, भारत, वेदमणि पाठक, संकटा, बंशमणि, शिवप्रसाद, गुरु प्रसाद, दीपक पाठक, अजय पाठक, विश्वविजय पाठक, गंगाराम, घनश्याम, श्यामलाल, प्रह्लाद, वंश गोपाल पाठक, रामशरण पाठक, गोकर्ण पाठक, अष्टभुजा पाठक, धीरज पाठक, रामकुमार, बागेश्वरी पाठक, नीबर शर्मा, श्रीकांत पांडेय, चिनकू पांडेय, शिवनारायण पाठक, देवनारायण, राजनारायण, पलटूलाल, रामकेसरी, हनुमान प्रसाद, रामबृक्ष, रामलाल, शिवपूजन केवट, दयाशंकर पाठक, राजेश पाठक, कृष्ण बिहारी पाठक, ओम प्रकाश पाठक, धनपति, मिठाईलाल, राममोहन, कृष्णमोहन, रामकीरत, जानकी, सुभाष, सुखराम, मंगल प्रसाद, सीताराम, चंदभान पाठक, चंद्रमोहन, बलराम पाठक, इंदल पाठक, चंद्रप्रकाश, रामअवध, मनोज पाठक, गजराज पाठक, रंजीत पाठक, संजय पाठक आदि लोगों का भारी नुकसान हुआ।
Comments
Post a Comment