यश कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने 10वीं व 12वीं के रिजल्ट में लहराया परचम
-- ऋद्धिमा मिश्रा ने 94 प्रतिशत अंको से कक्षा दसवीं में किया स्कूल टॉप,
-- शगुन जायसवाल ने 90 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं में किया स्कूल टॉप किया
सुल्तानपुर। (उपेन्द्र द्विवेदी) लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आखिरकार मंगलवार को 10वीं व 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। रिजल्ट घोषित होते ही छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
सुल्तानपुर जिले के सौरमऊ स्थित यश कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कक्षा दसवीं व बारहवीं के दर्जनों छात्र 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने में सफल रहे।
कक्षा दसवीं में ऋद्धिमा ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया तो वही आयुषी वर्मा 92.40 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान व अर्श यादव 82.60 प्रतिशत अंक इकरा हाशमी, मिथुश बेन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर जबकि 78 प्रतिशत अंकों के साथ अभिनव मिश्रा चौथे स्थान पर रहे।
शगुन जायसवाल ने 90 फीसदी अंकों के साथ 12वीं कक्षा में विद्यालय टॉप किया।
वहीं विद्यालय टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के चेयरमैन डॉ.बीके शुक्ला, प्राचार्य डॉ. सुमन शुक्ला आदि ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। छात्रों को संबोधित करते हुए चेयरमैन बीके शुक्ला ने कहा कि निश्चित तौर पर यह छात्रों के वर्ष भर की लगातार मेहनत का परिणाम है जिससे छात्रों ने इतने अच्छे अंक हासिल किए है। शिक्षकों और छात्रों के सम्मिलित प्रयास से ही यह सफलता हासिल हुई है। दोनों लोग ही निश्चित तौर पर बधाई के पात्र हैं।
प्राचार्य डॉ. सुमन शुक्ला ने कहा कि छात्रों की इस उपलब्धि में शिक्षक, छात्र व मैनेजमेंट का प्रमुख योगदान है। एक्स्ट्रा क्लासेस, मासिक परीक्षा सहित उपलब्ध कराए जा रहे नोट्स से अच्छे अंक हासिल करने में छात्रों को काफी मदद मिली।
10 कक्षा में विद्यालय टॉप करने वाली ऋद्धिमा मिश्रा ने बताया कि मॉक टेस्ट के दौरान हो रही छोटी-छोटी गलतियों से सीखने को मिला और उन गलतियों को दोबारा ना करने की सीख मिली।
12वीं कक्षा की टॉपर शगुन जायसवाल ने बताया कि शिक्षकों के सहयोग से ही यह उपलब्धि हासिल हुई है। इसके अलावा माता-पिता का काफी सहयोग रहा है। उन्होंने हर मौके पर हर तरह की मदद की है।
Comments
Post a Comment