आदित्या यादव यूपी अंडर-19 स्टेट जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की बनी विजेता
-- गोरखपुर की गोल्डेन गर्ल आदित्या यादव व रिद्धिमा की जोड़ी योनेक्स सनराइज यूपी अंडर-19 स्टेट जूनियर बैडमिंटनशिप की बनी विजेता
गोरखपुर।(उपेन्द्र द्विवेदी) गोरखपुर शहर की गोल्डन गर्ल आदित्या यादव योनेक्स सनराइज यूपी अंडर-19 स्टेट जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की सामान्य महिला डबल्स की विजेता बनी है। गोल्डन गर्ल आदित्या यादव व रिद्धिमा की जोड़ी ने यह खिताब अपने नाम किया। दरअसल योनेक्स सनराइज द्वारा चार दिवसीय यूपी अंडर-19 स्टेट जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। यह आयोजन 5 से 8 जून तक चला।
रविवार को फाइनल मुकाबले में गोरखपुर की आदित्या यादव व रिद्धिमा की जोड़ी ने आगरा की जोड़ी पलक यादव व संघमित्रा को 21 /12 और 21/ 15 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे क्रीडा संघ के अध्यक्ष अभय गुप्ता, महासचिव पंकज कुमार सिंह, सहायक क्रीड़ाधिकारी चंद्र विजय सिंह, रेलवे के बैडमिंटन कोच दिग्विजयनाथ यादव, संजीत प्रधान क्रीड़ाधिकारी आले हैदर, बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष मनकेश्वर नाथ पांडेय, सचिव राजित श्रीवास्तव, लेविन एकेडमी अकादमी के अध्यक्ष रेमी चंद्रा, अजीत सिंह, संजय श्रीवास्तव, मदन चारण श्रीवास्तव सहित परिवार के लोगों ने बधाई दी।
गोल्डन गर्ल की इस उपलब्धि पर मोमेंटम छात्र संघ के निदेशक ई. संजीव कुमार, एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के निदेशक राजेश कुमार, प्रतिभा वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष करुणा भदानी ने विशेष शुभकामनाएं दी हैं।
Comments
Post a Comment