शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को मिला लैपटॉप
-- शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी, सांदीपनि मॉडल स्कूल व कन्या विद्यालय में दिखाया गया लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम
चितरंगी। शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी, शासकीय सांदीपनि मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
इस अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक अमर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विकासखंड शिक्षा अधिकारी मिश्रीलाल सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व अध्यक्ष ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य जगजीवन भारती और विधायक प्रतिनिधि प्रभात सिंह ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
सांदीपनि विद्यालय के प्राचार्य अशोक सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए इन पहलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार सकारात्मक कदम उठा रही है।
बीआरसीसी चितरंगी एलडी यादव ने छात्राओं को उत्कृष्ट अंक लाने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि निरंतर प्रयास और अनुशासन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
कन्या विद्यालय के प्राचार्य ने अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए छात्रों को टिप्स दिए।उर्मिलेश पाण्डेय ने छात्रों को लगातार परिश्रम करने की सलाह दी।
उत्कृष्ट विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंशुमान सिंह व बब्बू सिंह ने बारहवीं के छात्रों को सत्र के शुरुआत से ही अच्छे अंकों के लिए लगातार प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण एवं विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment