एकेडमिक ग्लोबल स्कूल की छात्राओं ने जीत के साथ नेशनल चैंपियनशिप में बनाई जगह
गोरखपुर। (उपेन्द्र द्विवेदी) जौनपुर के नानक पब्लिक स्कूल में सीबीएसई द्वारा नॉर्थ जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 20 से 23 जुलाई तक थी।
प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखण्ड से आए विभिन्न भार वर्ग के 1100 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
गोरखपुर के पादरी बाज़ार क्षेत्र के एकेडमिक ग्लोबल स्कूल की छात्रा अमृता यादव ने अन्डर 17 के (52-55 कि. ग्रा. भार वर्ग) में व अदिति त्रिपाठी अन्डर 19 के (49-52 कि. ग्रा. भार वर्ग) में रजत पदक अर्जित कर अपने अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया है। अब यह छात्र इटावा में आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे।
छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार, प्रधानाचार्य वीसी चाको तथा एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान, टीम कोच शम्भू नाथ कुशवाहा, टीम प्रबंधक मोहसिना खान ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी है।
Comments
Post a Comment