शासकीय सान्दीपनि मॉडल विद्यालय चितरंगी में आयोजित हुआ शैक्षणिक संवाद
चितरंगी। नए सत्र के जुलाई माह के अंतिम दिवस पर शासकीय सान्दीपनि मॉडल विद्यालय चितरंगी में शैक्षणिक संवाद आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य अशोक सिंह ने की, जबकि संचालन अश्वनी बैस और सत्यकाम तिवारी ने किया।
शैक्षणिक संवाद में कक्षा में छात्रों की उपस्थिति, गतिविधियों पर आधारित शिक्षण पद्धति, मासिक टेस्ट, प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे ओलंपियाड, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, एनएमएमएस सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। शिक्षकों को कक्षा संचालन में हो रही समस्याओं को दूर करने के लिए टिप्स दिए गए।
बैठक में सभी शिक्षकों ने विगत माह में निर्धारित किए गए लक्ष्य, उसकी प्राप्ति, उद्देश्य और कक्षा संचालन में हो रही कठिनाइयों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान शिक्षकों ने अपने अनुभव और सुझाव साझा किए।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने शैक्षणिक संवाद के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए संकल्प लिया और विद्यालय के विकास के लिए मिलकर काम करने का निर्णय लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य अशोक सिंह ने सभी शिक्षकों को नियमित रूप से शिक्षक डायरी के संधारित किए जाने, क्लास वर्क और होमवर्क नियमित चेक किए जाने, कक्षा प्रबंधन, टीएलएम के उपयोग और शासन के निर्देशानुसार दिए गए गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धति पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया।कार्यक्रम में प्राचार्य अशोक सिंह के अलावा उप-प्राचार्य पद्माकर मिश्र, माध्यमिक प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह सरौतिया और प्राथमिक प्रधानाध्यापक सज्जन सिंह सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
आईटी सेल का हुआ पुनर्गठन
प्राचार्य ने आईटी सेल का पुनर्गठन किया। आईटी सेल के तहत चयनित शिक्षकों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराया गया। जल्द ही सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्लेटफॉर्म पर विद्यालय और शिक्षकों के शैक्षणिक क्रियाकलाप को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। शिक्षकों और छात्रों द्वारा शैक्षणिक क्षेत्र में किए जा रहे बेहतर प्रयासों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा जिससे कि ग्रामीण अंचल के छात्र भी इससे लाभान्वित हो सके। साथ ही नए एसएलटी का गठन किया गया। शिक्षा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले छात्रों और शिक्षकों को पुरस्कृत किए जाने पर विशेष बल दिया गया।
Comments
Post a Comment