यश कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. बीके शुक्ला व प्राचार्य डॉ. सुमन शुक्ला ने किया ध्वजारोहण
सुल्तानपुर। जिले के सौरमऊ स्थित यश कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. बीके शुक्ला व प्राचार्य डॉ. सुमन शुक्ला ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान गया।
इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। देशभक्ति गीत गाए गए और स्वतंत्रता सेनानियों और अमर वीर बलिदानियों की जयकार की गई।
कक्षा 12वीं के छात्रों ने मंच का संचालन किया। वहीं कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किए गए। 9वीं से 12वीं के छात्रों द्वारा नृत्य नाट्य मंचन किया गया जिसमें अमर बलिदानियों द्वारा देश को आजाद कराने के लिए किए गए संघर्ष का सजीव मंचन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चे स्वतंत्रता सेनानियों के की वेशभूषा में नजर आए। हायर सेकंडरी के छात्रों द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया। अंत में राष्ट्रगीत वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. बीके शुक्ला ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
विद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमन शुक्ला ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को देश के लिए समर्पित होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह आजादी हमें अमर सपूतों के संघर्ष की याद दिलाती है। हमें उनके पदचिह्नों पर चलते हुए भारत को विश्वगुरु बनाने में अपनी भागीदारी देनी होगी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित थे। अंत में सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए मिष्ठान वितरित किया गया।
Comments
Post a Comment