गोरखपुर जेल वार्डर नीरज यादव को गोल्ड मेडल से किया गया सम्मानित

गोरखपुर जेल वार्डर नीरज यादव को गोल्ड मेडल से किया गया सम्मानित
गोरखपुर। जिला कारागार गोरखपुर में 15 अगस्त 2025, 79वें स्वतन्त्रता दिवस के रूप में बहुत धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आरम्भ प्रातः 8:00 बजे कारागार के मुख्य द्वार पर झण्डारोहण कर किया गया। तत्पश्चात गाँधी जी, बिस्मिल जी, नेहरू जी की मूर्ति व स्वतन्त्रता सेनानियों के स्मृति पर माल्यापर्ण कारागार के समस्त उच्चाधिकारियों द्वारा किया गया। कारागार में वृक्षारोपण, फल वितरण कार्यक्रम आयोजित की गई, तथा बन्दियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ-चढ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर निरूद्ध महिला एवं पुरूष बन्दियों के लिये विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता / उपविजेता को पुरस्कार दिया गया। समाज सेवी ताइकाण्डो प्रशिक्षक लालदेव यादव व मीनू सोनी के सहयोग से जुर्माना राशि जमा कराकर 02 बन्दियो को कारागार से रिहा किया गया।
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर उप महानिरीक्षक, कारागार गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा जेलर अरूण कुमार कुशवाहा, नरेश कुमार, डिप्टी जेलर विजय कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर तथा पुलिस महानिदेशक, कारागार लखनऊ द्वारा नीरज यादव, जेल वार्डर को गोल्ड मेडल, हेड जेल वार्डर अभय सिंह, हरेन्द्र पासवान, रामजीत चौधरी को सिल्वर तथा ऋषि श्रीवास्तव लेखाकार को प्लेटिनम मेण्डल देकर सम्मानित किया गया।
जिला कारागार गोरखपुर में 79वें स्वतन्त्रता दिवस पर जेल अधीक्षक डी.के पाण्डेय, ने सभी को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामना दी। कारागार शिक्षक श्री राजीव चौरसिया ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ परामर्श दाता श्री विनय राय, जेलर अरूण कुमार कुशवाहा, नरेश कुमार, डिप्टी जेलर विजय कुमार, आदित्य कुमार जायसवाल, कृष्णकुमारी, अमिता श्रीवास्तव, कारागार शिक्षक श्री राजीव चौरसिया, कृपाशंकर सक्सेना एवं विभिन्न संस्था के समाज सेवी कनकहरि अग्रवाल, अचिन्त्य लाहिडी, नितेश शुक्ला, मनोज मिश्रा, डा० सरिता सिंह, कवियत्री आजाद पाण्डेय, स्वेच्छा श्रीवास्तव, एवं अन्य कारागार कर्मी उपस्थित रहें।

Comments