ब्रह्माकुमारी के द्वारा उत्कृष्ट शिक्षकों का हुआ सम्मान
-- ब्रह्माकुमारीज ने प्रशस्ति पत्र देकर 20 शिक्षकों को किया सम्मानित
गोरखपुर । (उपेन्द्र द्विवेदी) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा शाहपुर के अनुभूति भवन में शुक्रवार को शिक्षाविदों का सम्मान समारोह और नवभारत निर्माण में शिक्षको की भूमिका मार्गदर्शक विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. पूनम टंडन द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया,साथ ही बीके पारुल,बीके अंकिता,बीके बेला बहन,खत्री समाज के अध्यक्ष हेमंत चौपड़ा द्वारा कुलपति स्मृति चिन्ह,अभिनन्दन पत्र से सम्मानित किया गया।
कुलपति प्रो पूनम टंडन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भविष्य के कर्णधार बच्चों के देश के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अति सराहनीय है,विद्यालय को पहले मंदिर कहा जाता था ऐसा मंदिर जहां चैतन्य मूर्तियां तैयार होते है। यह मूर्तियां जब पूरे विश्व में पहुंचते है तो यह जान पाते हैं कि उन्होंने यह अच्छी शिक्षा कैसे प्राप्त की। शिक्षकों का हम सबके जीवन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है।
इस दौरान केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी पारुल दीदी ने कहा कि शिक्षक दिवस उन महान व्यक्तियों को सम्मान देने का अवसर है जो अपने ज्ञान से जीवन को दिशा देते है वे केवल पाठयक्रम नहीं पढ़ाते, बल्कि जीवन जीने का कला सिखाकर चरित्र और संस्कारो को गढ़ते है।
बीके अंकिता द्वारा आधुनिक युग में शिक्षा में राजयोग की आवश्यकता और नवभारत नवनिर्माण में शिक्षको की भूमिका पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि एक शिक्षक के द्वारा ही सुदृढं समाज का निर्माण होता है वो जीवन में एक आध्यात्मिक प्रभाव डालता है।
शिक्षाविदों के सम्मान समारोह में ब्रम्हकुमारीज से जुड़े बीस शिक्षक जो विभिन्न महाविद्यालययों में सेवा कार्य रहे उन्हे कुलपति पूनम टंडन द्वारा सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment