यश कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
-- विद्यालय की ओर से शिक्षकों को उपहार भेंट कर किया गया सम्मानित
सुल्तानपुर। (उपेन्द्र द्विवेदी) जिले के सौरमऊ स्थित यश कान्वेंट स्कूल में शुक्रवार को धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर विद्यालय परिसर को फूलों, पतंगियों और गुब्बारों से सजाया। विद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमन शुक्ला ने स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों के साथ केक काटकर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया। प्राचार्य ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। यहां छात्रों ने शिक्षक बनकर कक्षाएं लीं। छात्रों ने सभी शिक्षकों को उपहार भेंट किया। बच्चों ने शिक्षकों को पेन, डायरी और चॉकलेट आदि भेंट किए। शिक्षकों ने भी छात्रों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय की प्राचार्य डॉ.सुमन शुक्ला ने कहा कि यह दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के सम्मान में मनाया जाता है। डॉ. राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था। उन्होंने 40 वर्ष तक शिक्षक के रूप में देश की सेवा की।
डॉ. राधाकृष्णन का मानना था कि शिक्षक समाज को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे छात्रों को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना सिखाते हैं। शिक्षक दिवस शिक्षकों के योगदान के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर है।
अंत में मौजूद सभी शिक्षकों को विद्यालय की ओर से उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन डॉ. बीके शुक्ला, प्राचार्य डॉ. सुमन शुक्ला, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment