सान्दीपनि मॉडल स्कूल चितरंगी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
-- छात्रों ने शिक्षकों को उपहार भेंट कर किया सम्मानित
-- प्राचार्य, उप-प्राचार्य, हेडमास्टर व शिक्षकों ने केक काटकर मनाया शिक्षक दिवस
चितरंगी। (उपेन्द्र द्विवेदी) शासकीय सांदीपनि मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी व कैंपस शाला लालमाटी में शुक्रवार को धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गुरुवार से ही तैयारियाँ चल रही थी। जहां पूरे विद्यालय को गुब्बारे, पतंगियों व अन्य सामग्रियों से सजाया गया। छात्रों ने चार्ट पेपर द्वारा तैयार किए गए आमंत्रण पत्र द्वारा शिक्षकों का अभिभावकों को कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया।
इस दौरान प्राचार्य अशोक सिंह, उप-प्राचार्य पद्माकर मिश्र, हेड मास्टर लक्ष्मण सिंह, सज्जन सिंह सहित अन्य शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती भारत माता डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर छात्रों ने भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंत में छात्रों ने शिक्षकों को उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय पर प्राचार्य अशोक सिंह ने कहा कि राधाकृष्णन जी का जन्म तत्कालीन मद्रास प्रेसीडेंसी के चित्तूर जिले के तिरुत्तनी गांव में 5 सितंबर 1888 को हुआ। वह भारत के पहले उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति के रूप चुने गए। उन्होंने अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाए जाने की परम्परा शुरू की।
उप-प्राचार्य पद्माकर मिश्र ने कहा कि उन्हें भारत रत्न जैसे सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शिक्षा जगत में उनका अभूतपूर्व योगदान रहा है।
सत्यकाम तिवारी ने कहा कि पहली बार वर्ष 1962 में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। तभी से यह परंपरा लगातार जारी है।
Comments
Post a Comment