एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में आयोजित हुई ताइक्वांडो बेल्ट परीक्षा
-- शंभूनाथ कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित परीक्षा में डीटीएजी सचिव गुलशेर सिंह रहे मौजूद
गोरखपुर। (उपेन्द्र द्विवेदी) एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में शुक्रवार को गुरुवार को ताइक्वांडो बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में डीटीएजी सचिव गुलशेर सिंह गिल परीक्षक के रूप में मौजूद रहे।
परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। प्रथम पाली की परीक्षा 9 बजे से 12 बजे तक जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा 1 बजे से 4 बजे तक हुई। परीक्षा में सभी छात्रों ने अपनी अद्वितीय क्षमताओं और अनुशासन का बेहतर प्रदर्शन किया।
परीक्षा में अनाया, सौम्या, पूजा, विन्धेश्वरी, हर्षिता, नुमान, आयूष, वैश्नवी, शोना, अन्या, अन्वी, अक्षय आदि परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया।
छात्रों को संबोधित करते हुए निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि ऐसे परीक्षाओं के आयोजन से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है। साथ ही क्षेत्र में हो रही घटनाओं की रोकथाम में भी इन छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। सभी छात्रों को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण लेना चाहिए जिससे कि मुश्किल परिस्थितियों में वह आत्मरक्षा कर सकें।
इस अवसर पर सहायक निदेशक संदीप कुमार, प्राचार्य वीसी चाको, प्रशासक अफरोज खान, कोच शम्भूनाथ कुशवाहा व संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment