एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल के अंशुमान सिंह ने केवीपीवाई में हासिल की पूर्वांचल की सर्वश्रेष्ठ रैंक

एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल के अंशुमान सिंह ने केवीपीवाई में हासिल की पूर्वांचल की सर्वश्रेष्ठ रैंक

जंगल धूषण स्थित एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल के अंशुमान सिंह ने 104 रैंक हासिल कर बढ़ाया पूर्वांचल का मान

विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार व निदेशक राजेश कुमार ने मिठाई खिलाकर दी बधाई

गोरखपुर। भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर ने किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) का परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 22 मई को आयोजित की गई थी। रिजल्ट जारी होते ही छात्रों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी।
पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल के कक्षा बारहवीं के छात्र अंशुमान सिंह ने किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अंशुमान सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर 104 रैंक हासिल कर विद्यालय सहित अपने माता-पिता व गुरुजनों का मान बढ़ाया है। अंशुमान की पूर्वांचल में सर्वश्रेष्ठ रैंक है। इसका श्रेय उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों, माता-पिता व विद्यालय के शिक्षकों को दिया है।
अंशुमान ने बताया कि लगातार पढ़ाई ने उन्हें इस रैंक को हासिल करने में मदद दिलाई है। एनसीईआरटी के अलावा विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे नोट्स, विद्यालय द्वारा चलाई जा रही अतिरिक्त कक्षाएं,  बुक्स, बुकलेट, व रेस प्रोग्राम से भी काफी सहायता मिली है।
अंशुमान का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर संजीव कुमार ने कहा कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे केवीपीवाई प्रतियोगिता के जरिए छात्रों में विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ता है। इससे छात्रों में वैज्ञानिक गतिविधियों को जानने, समझने व सीखने की परख के साथ साथ उनकी समझ भी विकसित होती है।
निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि शुरुआती दौर से ही अंशुमान बेहद कुशाग्र को बुद्धि का था। विद्यालय के वातावरण और पढ़ाई के माहौल ने उसे और बेहतर बना दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीसी चाको ने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों में उनकी समझ व सोच को विकसित करने में बेहद सहायक होती है। देश में 104 रैंक हासिल करना गौरव की बात है। साथ ही पूर्वांचल में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर अंशुमान ने पूर्वांचल वासियों का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर सभी शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों ने मिठाई खिलाकर अंशुमान का उत्साहवर्धन किया। 
केवीपीवाई मेरिट लिस्ट जारी होगी

केवीपीवाई एप्टीट्यूड परीक्षा परिणाम के बाद पहली मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। इसके बाद चयनित छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। चयन प्रक्रिया की स्क्रीनिंग आईआईएससी में गठित समिति द्वारा की जाती है। केवीपीवाई एक राष्ट्रीय स्तर का फेलोशिप प्रोग्राम है, जिसकी शुरुआत विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभागभारत सरकार द्वारा की गई है।

परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दी जाएगी आर्थिक सहायता

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की पहल है। इस योजना का उद्देश्य छात्रों को विज्ञान में रिसर्च के क्षेत्र में बढ़ावा देना है। बेसिक साइंस के विभिन्न क्षेत्रों में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए इस योजना की शुरुआत हुई थी। इसमें चयनित होने वाले परीक्षार्थियों को करीब 5000 से 7000 रुपए हर महीने स्कॉलरशिप दी जाती है।

Comments