पूर्व मंत्री जितेंद्र जायसवाल के पिता बद्री प्रसाद जायसवाल के आकस्मिक निधन पर महापौर ने जताया शोक
गोरखपुर। जायसवाल समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्वांचल के प्रसिद्ध व्यवसाई बद्री प्रसाद जायसवाल का शनिवार दोपहर हजारीपुर स्थित आवास पर निधन हो गया। श्री जायसवाल के निधन की सूचना पाते ही व्यापार जगत में शोक की लहर दौड़ गई और उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वाले निकटजनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
श्री जायसवाल के निधन पर शोक प्रकट करते हुए महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि व्यापारी समाज का एक स्तम्भ टूट गया। अपने व्यावसायिक कुशलता से पूरे देश मे अपनी पहचान बनाने वाले स्व.जायसवाल ने सामाजिक क्षेत्र में भी एक पहचान स्थापित की।
महापौर ने कहा कि ईश्वर इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति उनके परिजनों व प्रियजनों को प्रदान करें। युवा जायसवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष व व्यापारी नेता दीपक जायसवाल‘आत्मा' ने श्री जायसवाल के निधन को समाज की अपूर्णीय छति बताया है।
Comments
Post a Comment