जेईई मेंस की परीक्षा में मोमेंटम के छात्रों ने मारी बाजी
- 99.96 परसेंटाइल अर्जित कर प्रगति अग्रवाल बनी शहर की टॉपर
- 13 छात्र 99 से अधिक परसेंटाइल स्कोर करने में रहे सफल
गोरखपुर। जेईई मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इंतजार सोमवार को समाप्त हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम यानी जेईई सेशन वन का रिजल्ट जारी हो गया है। गोरखपुर शहर के मोमेंटम कोचिंग के छात्रों ने शहर का सबसे उत्कृष्ट रिजल्ट देकर जिले व परिवारीजनों का मान बढ़ाया है।
मोमेंटम के मैनेजिंग डायरेक्टर इं. संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, निदेशक संदीप कुमार सहित अन्य ने छात्रों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। कोचिंग की प्रगति अग्रवाल 99.96 परसेंटाइल अर्जित कर शहर की टॉपर बनी जबकि हिमांशु कुमार ने 99.87 परसेंटाइल अर्जित किया। हर्ष झा ने 99.68, अभिषेक सिंह 99.62, विपुल मिश्रा 99.52, तरुण श्रीवास्तव 99.29, सोनू झा ने 99.28, प्रियांशु मौर्य 99.27 व वंशिका तुलस्यान ने 99.21 परसेंटाइल स्कोर अर्जित कर विद्यालय व कोचिंग का मान बढ़ाया।
जेईई मेंस रिजल्ट में विद्यालय व कोचिंग के 13 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 99 से अधिक परसेंटाइल स्कोर किया।
इस दौरान मोमेंटम की बस्ती व देवरिया जिले की शाखा में भी छात्रों को मिठाई खिलाकर प्रगति अग्रवाल के बारे में जानकारी दी गयी। प्रगति अग्रवाल के परसेंटाइल को सुनकर बस्ती के छात्रों ने उन्हें प्रेरणास्रोत मानकर आगे की तैयारी करने का फैसला लिया। इस दौरान कुछ छात्रों ने प्रगति से मिलकर उनसे पढ़ाई के टिप्स लिए जाने की इच्छा भी जाहिर की जिस पर मोमेंटम के मैनेजिंग डायरेक्टर ने छात्रों को जल्द ही प्रगति अग्रवाल से मिलाए जाने का आश्वासन दिया।
प्रगति ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व शिक्षकों को दिया है। उन्होंने बताया कि कोचिंग में दिए जा रहे नोट्स, रेस प्रोग्राम, प्रैक्टिस सेट व वीकली टेस्ट व शिक्षकों द्वारा बताए गए पेपर पैटर्न से प्रश्नों को हल करने में काफी मदद मिली है।
छात्रों को संबोधित करते हुए मोमेंटम छात्र संघ के निदेशक इं. संजीव कुमार ने कहा कि छात्रों ने न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि कोचिंग सहित शहर का भी मान बढ़ाया है। लक्ष्य को हासिल करने में सिर्फ एक दिन की मेहनत नहीं बल्कि यह छात्रों के वर्षभर की लगन व मेहनत का फल है।
इस अवसर पर शिक्षक सीएल मौर्या, डीपी त्रिपाठी, सोनू कसौधन, आर के सिंह, सागर आनंद, पंकज पांडेय, मधुसूदन सिंह, संदीप यादव, अभिषेक सिंह, अवनीश मिश्रा आदि शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
Comments
Post a Comment