एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल के कक्षा दसवीं की छात्रा अवंतिका बरनवाल ने किया गोरखपुर बस्ती मंडल टॉप
- अवंतिका बरनवाल ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया गोरखपुर-बस्ती मंडल टॉप
- 99 प्रतिशत अंक के साथ हिमांशु यादव दूसरे व 98.2 प्रतिशत अंक के साथ आयुष सिंह और दिवाकर मौर्य संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे
गोरखपुर। सीबीएसई बोर्ड के कक्षा दसवीं और बारहवीं के नतीजे शुक्रवार को जारी हो गए। 10वीं और 12वीं के नतीजों को लेकर छात्रों, अभिभावकों व विद्यालयों में काफी उहापोह की स्थिति थी। शुक्रवार को यह स्थिति साफ हो गई। रिजल्ट जारी होते ही छात्रों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी।
पादरी बाजार क्षेत्र जंगल धूषण स्थित एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल में कक्षा दसवीं की अवंतिका बरनवाल ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व सम्भवतः मंडल टॉप किया। इसके अलावा 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हिमांशु यादव दूसरे स्थान पर जबकि 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आयुष सिंह व दिवाकर मौर्य संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
इसके अलावा विद्यालय के अन्य छात्रों ने भी 94 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। इसमें अस्तित्व सिंह, आशीष सिन्हा, सत्यश्री, शान्वी अग्रवाल, दिव्य प्रकाश, हार्दिक जायसवाल, मयंक सिंह, कृष्ण कुमार, निपेंद्र प्रताप सिंह, सुमित कुमार झा, प्रियांशु कुमार, श्वेता मिश्रा, श्रेया शाही, अपूर्व वर्मा, अदिति वर्मा, प्रखर श्रीवास्तव, अंजली कुमारी, क्षितिज श्रीवास्तव, आयुष कुमार सिंह, दिव्यांशु सिंह, पीयूष द्विवेदी, सौम्या, सईद आलम, अनुज पांडेय आदि 94 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने में सफल रहे।
विद्यालय के चेयरमैन ई. संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार, प्रधानाचार्य वीसी चॉको, एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान आदि ने मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दी।
फूल माला पहनाकर व बुके देकर छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार ने कहा कि यह छात्रों के लगातार परिश्रम का नतीजा है कि उन्होंने बेहतर रिजल्ट दिया है।
निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि शिक्षा एक सतत प्रक्रिया है। इसके लिए लगातार मेहनत की आवश्यकता होती है, तभी बेहतर रिजल्ट प्राप्त होता है।
प्रधानाचार्य वीसी चॉको ने कहा कि विद्यालय द्वारा चलाए जा रहे बेस प्रोग्राम, स्टडी मटेरियल से छात्रों को अच्छे अंक अर्जित करने में सहायता मिली है।
एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान ने कहा कि यही बच्चे आगे चलकर देश की विकास के लिए नया आयाम व कीर्तिमान स्थापित करेंगे। बेहतर शिक्षा ही किसी देश और राष्ट्र को बेहतर बनाती है।
विद्यालय के शिक्षक सुमित चौधरी, अर्चना पाठक, जय गौड़, अभिषेक राव, आशीष श्रीवास्तव, सुनीता मिश्र, रविंद्र दुबे, रजनीश, आशीष उपाध्याय, ओपी यादव आदि ने कहा कि यह शिक्षकों के साथ साथ छात्रों की कड़ी लगन व मेहनत का फल है । उन्होंने सच्ची लगन व निष्ठा से अपने पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर लक्ष्य हासिल करने में सफलता अर्जित की।
विद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों ने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
Comments
Post a Comment