शांत और प्रसन्न मन से ही दुनिया दिखेगी बेहतर : डॉ. स्वामीनाथन

शांत और प्रसन्न मन से ही दुनिया दिखेगी बेहतर : डॉ. स्वामीनाथन 

ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा डीडीयू में स्वर्णिम भारत निर्माण अभियान का आगाज 

सकारात्मक व बेहतर सोच ही बदल सकती है जीवन की दशा और दिशा: बीके कमला 
 
गोरखपुर। उपेन्द्र द्विवेदी 
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर संस्था के समाज सेवा प्रभाग द्वारा बुधवार को गोरखपुर में पांच दिवसीय स्वर्णिम भारत निर्माण अभियान का आगाज किया गया। डीडीयू के दीक्षा भवन में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। 
अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर व राजयोग के प्रशिक्षक मुंबई डॉ. इवी स्वामीनाथन ने कहा कि यदि हमारा मन शांत स्थिर और प्रसन्न है, तो हम स्वस्थ एवं संपन्न बन सकते हैं और यह दुनिया हमारे लिए बेहतर दिखेगी। हमें जरूरत है शारीरिक व्यायाम की तरह मानसिक स्वास्थ्य के लिए मानसिक व्यायाम सीखने की। हम अपने मन को मित्र बना दें, दोस्त बना दें, अपने मन की भाषा को समझ कर मन से बात करें तो वह हमारी बात को समझेगा और वही संकल्प करेगा जो हमारे लिए लिए बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि परमात्मा प्रदत्त राजयोग मेडिटेशन हमें जीवन के प्रति सही दृष्टिकोण प्रदान करता है।
ब्रह्माकुमारीज नेपाल की सह निर्देशक बीके कमला ने कहा कि हमारा अच्छा सोच ही हमें अच्छा कर्म करने के लिए प्रेरित करता है। स्वयं के प्रति सकारात्मक एवं बेहतर सोच ही हमारे जीवन की दिशा और दशा बदल सकती है। अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से आए बीके वीरेंद्र भाई ने संस्था के समाज सेवा प्रभाग की व्यापक गतिविधियों एवं उससे समाज में आ रहे सकारात्मक परिवर्तन के ऊपर प्रकाश डाला। 
डीडीयू के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय सिंह ने विद्यार्थियों को सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कहा कि चुनौतियों एवं समस्याओं  को  स्वीकार कर आगे बढ़ने से ही लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे। 
इससे पूर्व शाहपुर शाखा प्रभारी एवं अभियान की संयोजक बीके पारुल ने अतिथियों का शब्द पुष्प से स्वागत किया। बीके मनोज, दुर्गा, नेपाल की लक्ष्मी आदि ने अतिथियों को पुष्पमाला तिलक प्रदान कर स्वागत किया।  प्रियांशु के स्वागत नृत्य एवं यामिनी डांस ग्रुप के बच्चों के देशभक्ति की प्रस्तुति देख लोग भाव विभोर हो गए। 
संचालन ब्रह्माकुमारीज अजमेर समाज सेवा प्रभाग की संयोजिका बीके अंकिता ने व धन्यवाद ज्ञापन बीके विपिन ने किया। इस अवसर पर बीके पारुल, बीके प्रकाश, महावीर, शशांक शेखर सिंह, सूरज, करन, सोमनाथ, बीके बेला, बहादुर आदि मौजूद रहे।

Comments