गोरखपुर महोत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी के तहत लगेगा नवाचार मेला

गोरखपुर महोत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी के तहत लगेगा नवाचार मेला
-वैज्ञानिको एवं नवाचारी के आधुनिक तकनीकियों पर आधारित जनोपयोगी मॉडलों से होगी विज्ञान प्रदर्शनी- प्रो. जय प्रकाश पाण्डेय

गोरखपुर। उपेन्द्र द्विवेदी 

गोरखपुर महोत्सव में विद्यार्थियों एवं आमजनमानस के लिए जनोपयोगी जनकल्याणकारी एवं आधुनिक तकनीकी के माडलों के प्रदर्शन से विद्यार्थियों,एवं संगठित व असंगठित  क्षेत्र के नव प्रर्वतकों का समागम होगा। इस दौरान प्रबुद्ध वैज्ञानिकों द्वारा वैज्ञानिक व्याख्यान का आयोजन होगा। आधुनिक तकनीकी व विज्ञान पर क्विज व निबन्ध के साथ-साथ स्वास्थ्य व पर्यावरण विज्ञान की भूमिका पर व्याख्यान होगा।
गोरखपुर महोत्सव चम्पादेवी पार्क में दिनॉक 11 से 13 जनवरी-2023 से आयोजित है जिसमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उ0प्र0 शासन के क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र, वीर बहादुर सिंह, नक्षत्रशाला एवं जिला प्रशासन गोरखपुर द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी को आम दर्शकों के लिए आर्कषक का केन्द्र रहेगा।

एमएमयूटी के कुलपति करेंगे विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन

विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रो. जय प्रकाश पाण्डेय, कुलपति महोदय, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के द्वारा दिनॉक 11 जनवरी को किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन चम्पा देवी पार्क में किया गया है जहां   11 बजे एमएमयूटी के कुलपति द्वारा किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि डॉ.अश्वनी कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर मण्डल भी मौजूद होगें।
विज्ञान प्रदर्शनी का द्वितीय सत्र दिनॉक 12 जनवरी को होगा। जिसका उद्घाटन प्रो. गोविन्द्र पाण्डेय,अधिष्ठाता, नियोजन मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के द्वारा किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि आरडी सिंह, चेयरमैन, केआईपीएम गीडा मौजूद होगें।
विज्ञान प्रदर्शनी तृतीय सत्र दिनॉक 13 जनवरी, 2023 का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि मा0 अतुल सर्राफ, निदेशक एस्प्रा, गोरखपुर के द्वारा होगा। विशिष्ट अतिथि श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर एवं श्री एन0एन0 राय उप निदेशक,(अर्थ एवं संख्या) सदस्य सचिव विज्ञान प्रदशनी,गोरखपुर होगें।

शहर के सभी विद्यालयों के छात्र विज्ञान प्रदर्शनी में दिखायेंगे अपना हुनर 


गोरखपुर जनपद के समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को उक्त प्रदर्शनी में भाग लेने हेतु अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत करने व नृत्य गायन विज्ञान फिल्म पोस्टर एवं निबन्ध आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, संयुक्त शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, एवं वैज्ञानिक अधिकारी/सचिव विज्ञान प्रर्दशनी द्वारा  आमंत्रित किया गया है। प्रदर्शनी में प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।

इस प्रदर्शनी को विद्यार्थियों एवं आम जनमानस हेतु आर्कषण का केन्द्र बनाने की तैयारी हो रही है जिसमें असंगठित क्षेत्र के नवाचारी एवं र्स्टाटप से जुडे़ वैज्ञानिकों/उद्यमियों,नवप्रर्वतकों, श्री श्याम जी चौरसिया, नव अन्वेषक, द्वारा सेना में जवानों के लिए सुरक्षित कपड़ों,जूतों तथा दस्तानों एवं स्मार्ट पुलिस के डंडे,महिला के लिए सेफ्टी सेन्डल, का प्रदर्शन किया जायेगा तथा गोरखपुर के अभिषेक कुशवाहा, (इलेट्रानिकी) एवं अभिषेक चौधरी, के नव आविष्कार बिकलांगों के लिए आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन तथा स्थानीय स्तर के असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तक जैसे-गंगाराम चौहान, गौरव श्रीवास्तव, राम मिलन भरद्धाज, अनिकेत मिश्रा, श्रीप्रकाश द्विवेदी, के नवाचारों का प्रदर्शन होगा तथा गोरखपुर महोत्सव विज्ञान मेले में रायल राइजिंग हाइब्रिड स्कूल,रूस्तमपुर गोरखपुर द्वारा रोबोटिक्स का प्रदर्शन किया जायेगा तथा दर्शकों को दो के जोडे़ में रोबोटिक्स शाकर खेलने का मौका दिया जायेगा।
रायल राइजिंग के विद्यार्थियों द्वारा खास तरह का रोबोट का प्रदर्शन होगा। वहीं छात्रों द्वारा लाई-फाई जैसी-तकनीकियों का प्रदर्शन होगा एवं इंजीनियरिंग कालेजों के छात्रों (आई0टी0एम0,बी0आई0टी0,व के0आई0पी0एम0 तथा एम0एम0टी0यू0) हयूमन लाईव डिटेक्शन द्वारा स्मार्ट शूज, योद्धा रोबोट, र्स्माट पुलिस जैकेट, ए वेस्ट फायरिंग हेलमेट, आटोमास, क्वाट का्रपर ड्रोन, मोटर साइकिल, आटो सिस्टम, बायोमैट्रिक उपिस्थत पंजिका, बिना साफ्टबेयर ,मार्डन ब्रिज  आदि का प्रदर्शन करके अपनी-अपनी प्रतिभाओं को बिखेरने वाले है। इंजीनियरिंग कालेज छात्र-छात्राओं द्वारा नव विकसित लगभग 50 मॉडलों का प्रदर्शन होगा जो आधुनिक तकनीक पर आधारित जनोपयोगी तकनीकियॉ होगी। मॉडलों के प्रदर्शन के अलावा मंनोरजक और विज्ञान एवं तकनीकी से लैस प्रतिभाएं अपना-अपना प्रदर्शन जैसेः- प्रायोगिक विज्ञान बस, सचल नक्षत्रशाला, दूरबीन से आकाश दर्शन, एवं विज्ञान पर आधारित चमत्कारों व कठपुतलियों से वैज्ञानिक संदेश के साथ-साथ खाद्य पदार्थो में मिलावट, पीने योग्य जल का परीक्षण तथा विद्यार्थियों द्वारा हास्य नाटक, गीत, फिल्म आदि का मनोरंजक दृष्य विज्ञान प्रदर्शनी में देखने को मिलेगा।

Comments