गोरखपुर की अंडर-17 व अंडर-19 की टीम ने मैच जीतकर कायम रखा दबदबा

गोरखपुर की अंडर-17 व अंडर-19 की टीम ने मैच जीतकर कायम रखा दबदबा
दूसरे दिन भी कायम रहा गोरखपुर टीम का दबदबा

गोरखपुर। माध्यमिक विद्यालयीय प्रदेशीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन गोरखपुर अंडर-17 और अंडर-19 की टीमों  ने अपने- अपने वर्ग में मैच जीतकर अपना दब दबा कायम रखा। 
अभय नंदन इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर चल रहे अंडर 17  नॉकआउट प्रतियोगिता के दूसरे चक्र के मैच में गोरखपुर बनाम बस्ती के बीच खेला गया, पहले बल्लेबाजी करते हुए बस्ती   की टीम ने कुल 10 ओवर में 51 रन का लक्ष्य गोरखपुर की टीम को दिया । गोरखपुर की टीम ने बिना विकेट गवाएं सातवें ओवर में 10 विकेट से मैच जीत लिया, दूसरा मैच सहारनपुर बनाम सैफई के बीच खेला गया ,जिसमें सैफई की टीम विजेता बनी तीसरा मैच स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ बनाम बनारस के बीच खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ की टीम विजेता बनी ।  महाराणा प्रताप इण्टर कालेज के खेल मैदान पर अंडर 19 का गोरखपुर बनाम सहारनपुर के बीच खेला गया, जिसमे सहारनपुर की टीम ने 10 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर गोरखपुर को 55 रन का लक्ष्य दिया । गोरखपुर की टीम 7 ओवर में 2 विकेट खोकर 8 विकेट से इस मैच को आसानी से जीत लिया। दूसरा मैच मुरादाबाद बनाम देवीपाटन के बीच खेला गया,जिसमे मुरादाबाद की टीम विजई रही । तीसरा मैच चित्रकूट बनाम वाराणसी के बीच खेला गया, जिसमे वाराणसी की टीम विजेता रही ।
सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम पर पहला मैच प्रयागराज बनाम बस्ती के बीच खेला गया जिसमें प्रयागराज की टीम विजेता बनी । दूसरा मैच मेरठ बनाम बरेली के बीच खेला गया जिसमें मेरठ की टीम विजई रही । तीसरा मैच वाराणसी बनाम स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के बीच होना था, जिसमें स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ के अनुपस्थित होने के कारण वाराणसी को वाक ओवर  दिया
 गया । जुबली इंटर कालेज के खेल मैदान पर अंडर-17 का पहला मैच बरेली बनाम मेरठ के बीच खेला गया जिसमें मेरठ की टीम विजई रही दूसरा मैच मुरादाबाद बनाम अयोध्या के बीच खेला गया जिसमें मुरादाबाद की टीम विजई रही तीसरा मैच चित्रकूट बनाम मिर्जापुर के बीच खेला गया । इसमें चित्रकूट की टीम विजई रही । 
आज से सभी टीमें अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी  इस आशय की जानकारी मंडली क्रीड़ा सचिव डॉ अरुणेंद्र राय ने दी ।
इस आयोजन के संयोजक संयुक्त शिक्षा निदेशक  योगेंद्र नाथ सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर अमरकांत सिंह ने व्यवस्था में लगे सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि खिलाड़ियों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसका आप बखूबी ख्याल रखें ।
आयोजन को सफल बनाने में विशेष रुप से शारीरिक शिक्षक आलोक श्रीवास्तव, शैलेश सिंह,अभय प्रताप सिंह,शंभू यादव, जयप्रकाश यादव, सतीश शुक्ला,चंद्रेश कुमार अरविंद पासवान, शिव शंकर मल लगे रहे ।

Comments