जीविकोपार्जन के लिए संस्था ने निराश्रित परिवार को दिया ई-रिक्शा
गोरखपुर। उपेन्द्र द्विवेदी
एशियन सहयोगी संस्था इण्डिया द्वारा सोमवार को निराश्रित परिवार को जीवन यापन के लिए एक ई-रिक्शा निःशुल्क दिया गया।
इस अवसर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एशियन सहयोगी संस्था की निदेशक उषा दास ने कहा कि समय-समय पर ऐसे वयस्क बच्चे जो स्वरोजगार कर अपना जीवन यापन करना चाहते है, उनके सहयोग के लिए संस्था हमेशा तत्पर रहती है। इस क्रम में पूर्व में बालक गोपाल को संस्था ने पढ़ाया और आज वह इस योग्य हो गया कि अपने परिवार का जीवन यापन कर सके।
जिला समाज कल्याण अधिकारी बीएन सिंह व जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह ने चाभी सौंपकर व हरी झण्डी दिखाकर ई-रिक्शा भेंट किया गया।
इस पुनीत कार्य के लिये समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला प्रोवेशन अधिकारी ने संस्था की प्रशंसा की।उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि बहुत कम संस्थाएं इस तरह के कार्य करती है। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है।
कार्यक्रम में संस्था के सभी कार्यकर्तागण उपस्थित रहें। कार्यक्रम की समस्त जानकारी संस्था की प्रशासनिक निदेशक उषा दास ने दी है।
Comments
Post a Comment