आरव इंटरनेशनल प्री-स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
- विद्यालय के चेयरमैन संतोष पांडेय व निदेशक हेमलता पांडेय ने ध्वजारोहण कर दी सलामी
उपेंद्र द्विवेदी । गोरखपुर
पादरी बाजार क्षेत्र के शताब्दीपुरम कॉलोनी स्थित आरव इंटरनेशनल प्री-स्कूल में गुरुवार को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। विद्यालय के चेयरमैन संतोष पांडेय व निदेशक हेमलता पांडेय ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, अभिभावकों व छात्रों ने राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
विद्यालय की निदेशक हेमलता पांडेय, चेयरमैन संतोष पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। आरोही पांडेय ने ये मेरा इंडिया गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की निदेशक हेमलता पांडेय ने कहा कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ। इस आजादी के लिए हमारे वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया था।
Comments
Post a Comment