अखिल विश्व गायत्री परिवार ने नशा मुक्ति को लेकर निकाली जागरूकता रैली
चितरंगी। अखिल विश्व गायत्री परिवार चितरंगी द्वारा रविवार को व्यसन मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। अभियान के तहत सोमवार को कार्यालय से चितरंगी बाजार तक जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन टीम, गायत्री परिवार के सदस्य सहित विभिन्न समाजसेवी मौजूद रहे।
रैली का उद्देश्य समाज के लोगों को नशा मुक्ति से अवगत कराना था। साथ ही नशे से होने वाली बीमारियों व अन्य दुर्व्यसनों से बचाना था। गायत्री परिवार के सदस्य रैली के दौरान पंक्तिबद्ध होकर हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती लेकर नजर आए। व्यसन मुक्ति स्लोगन लिखे तख्तियों के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे थे।
कार्यक्रम को संबोधित कर रहे गायत्री शक्तिपीठ चितरंगी के संचालक महेश प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि आज समाज की युवा पीढ़ी सहित अन्य लोग दुर्व्यसन के चंगुल में फँसते जा रहे हैं। इसके चलते समाज में अनेकों बुराइयां फैल रही है। दुर्व्यसन के चलते ही लोगों के मन में विभिन्न प्रकार के दोष व वैमनस्य की भावना फैल रही है। हमारा उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी सहित अन्य लोगों को दुर्व्यसन से बचाना है जिससे कि समाज को सही दिशा व दशा प्रदान किया जा सके।इससे समाज, देश सहित राष्ट्र का उत्थान होगा।
इस अवसर पर संचालक गायत्री शक्तिपीठ चितरंगी के संचालक महेश प्रसाद त्रिपाठी , गुलाब जायसवाल चंदन नाई, पन्नालाल यादव, पन्नालाल यादव, उर्मिलेश पांडेय, राजेंद्र साहू, पवन कुमार बैस, राजेन्द्र साहू, दिनेश पनिका, राजन साहू, बृजेश कुमार,रामविलास सिंह, शारदा प्रसाद बैस, नारायण प्रसाद जायसवाल, शिवराम, सुजीत जायसवाल आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment