सीएम राइज मॉडल स्कूल में एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम

सीएम राइज मॉडल स्कूल में एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम
- खंड शिक्षा अधिकारी चितरंगी, प्राचार्य, शिक्षकों व छात्रों ने देखा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
चितरंगी। (उपेन्द्र द्विवेदी ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का संचालन तालकटोरा स्टेडियम में सोमवार को हुआ। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सिंगरौली जिले के अलग-अलग स्थान पर भी किया गया। इसी क्रम में सीएम राइज मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में कक्षा छठवीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान भारत के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों, अध्यापकों एवम अभिभावकों द्वारा परीक्षा तनाव, संतुलन बनाने, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्न पूछे गए।
जिनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदाहरण सहित विस्तृत परिचर्चा के साथ उत्तर दिया।
कार्यक्रम के दौरान पूछे गए सवालों के माध्यम से सभी ने लाभार्जन प्राप्त किया। छात्रों मे इस कार्यक्रम के प्रति विशेष उत्साह देखा गया। सभी छात्रों ने उत्साहपूर्ण तरीके से प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए उत्तरों को रुचिपूर्वक सुना। इन विचारों को आने वाली वार्षिक अकादमिक परीक्षाओं व जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग करने का निर्णय लिया।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मिश्रीलाल, प्राचार्य अशोक सिंह व अन्य शिक्षकों ने छात्रों के साथ बैठकर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम देखा।
कार्यक्रम समापन के पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्रों से विभिन्न मुद्दों पर प्रश्न पूछे गए। इस दौरान छात्रों ने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए टिप्स के माध्यम से तनाव को दूर करने को समझाया। इसके बाद शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने कहा कि छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव से मुक्ति पाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा जो टिप्स दिए गए हैं यह बेहद सराहनीय हैं। परीक्षा के दौरान हमें मोबाइल से दूर रहकर अपने शिक्षा पर फोकस करना होगा। भरपूर नींद लें ताकि स्वस्थ मानसिक प्रवृत्ति से परीक्षा में शामिल हो सके।

Comments