यूनिफाइड इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड में एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के होनहारों का दबदबा

यूनिफाइड इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड में एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के होनहारों का दबदबा
-- नौवीं के अर्नव अग्रवाल ने राज्य स्तर पर प्रथम व दसवीं के दीपांशु कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया

गोरखपुर। पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों नेे इंटरनेशनल मैथ्स ओलिंपियाड में शानदार प्रदर्शन किया।  विद्यालय के 34 छात्र छात्राओं ने गोल्ड मेडल हासिल किया। यूनिफाइड ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा इंटरनेशनल ओलंपियाड की परीक्षा 30 जनवरी को आयोजित की गई थी जिसमें विद्यालय के अलग-अलग कक्षाओं से छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी हुआ। 
प्रतियोगिता में विद्यालय के 100 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया था। उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 34 छात्रों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए।
आपको बता दें कि यूनिफाइड ओलंपियाड फाउंडेशन स्कूली छात्रों के बीच वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने का प्रसिद्ध संस्थान है। एकेडमिक ग्लोबल  स्कूल द्वारा विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना और विद्यार्थियों की क्षमताओं के विकास के लिए दर्जनों ओलंपियाड परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। विद्यालय के छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन इं. संजीव कुमार और निदेशक राजेश कुमार द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सफल छात्रों को विद्यालय के अध्यक्ष व निदेशक ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान छात्रों ने विक्ट्री का साइन दिखाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
यूनिफाइड इंटरनेशनल मैथ्स ओलिंपियाड में कक्षा 9वी के अर्नव अग्रवाल ने राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया तो वहीं कक्षा दसवीं के दीपांशु कुमार ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल कर विद्यालय सहित पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। इसके अलावा श्रेया सिंह ने राज्य स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया तो वही श्रेया पांडेय ने राज्य स्तर पर 71वां प्रिंस सिंह ने राज्य स्तर पर 80वा स्थान प्राप्त किया। 
विद्यालय के प्रधानाचार्य वीसी चाको और विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी अफ़रोज़ ख़ान द्वारा सफल छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन इं. संजीव कुमार ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से छात्रों का उत्तरोत्तर विकास होता है। प्रतियोगिताओं के दौर अपने आप को बेहतर साबित करने के लिए सभी छात्रों को अपडेट रहने की ज़रुरत है।प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार विभिन्न बदलाव हो रहे हैं। परीक्षाओं में होने वाले विभिन्न बदलाव को समझकर उसके अनुरूप अपने आप को ढालना होगा, तभी छात्र सफल हो सकेंगे। निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि लगातार हमारी संस्था विभिन्न प्रोग्राम के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित कराती है जिससे छात्र पेपर पैटर्न से परिचित होते हैं और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होते हैं। 
विद्यालय के यूनिफाइड मैथ्स ओलंपियाड परीक्षा के आयोजक आनन्द जायसवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन से विद्यार्थियों के मस्तिष्क में तर्क शक्ति तथा प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। इससे छात्रों में शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में प्रश्नों को हल करने में सहायता मिलती है।

Comments