एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने 10वीं व 12वीं के रिजल्ट में लहराया परचम

एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने 10वीं व 12वीं के रिजल्ट में लहराया परचम
- राज निषाद ने 97.6 प्रतिशत अंको से कक्षा दसवीं में किया विद्यालय टॉप,

-97 प्रतिशत अंक के साथ किशन सिंह दूसरे व  96.4 प्रतिशत अंक के ऋषभ व तनिष्का कुशवाहा तीसरे स्थान पर रही 

- 43 छात्र 90 प्रतिशत अंक अर्जित करने में रहे सफल
गोरखपुर। लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आखिरकार सोमवार को 10वीं व 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। रिजल्ट घोषित होते ही छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
पादरी बाज़ार क्षेत्र के जंगल धूषड़ स्थित एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यालय के 43 से अधिक छात्र 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने में सफल रहे। 
कक्षा दसवीं में राज निषाद ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया तो वही किशन सिंह 97 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि 96.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर ऋषभ यादव व तनिष्का कुशवाहा तीसरे स्थान पर बनी रही। इसके अलावा कृतिका वर्मा व आदित्य श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से 96.2 प्रतिशत अंक अर्जित किया। वही सात्विक चौरसिया, विशिष्ट ओझा, अथर्व श्रीवास्तव, अनुराग सिंह, हर्ष मिश्रा, अनन्या सिंह, आयुष, सृजन मिश्रा, राजदीप मौर्य, अमृता सिंह, आलोक त्रिपाठी, दिव्यांशु कुमार, तनुश्री महाजन, अपूर्वा पांडेय, नताशा सिंह, सुमित कुमार चौहान, निधि त्रिपाठी, दीपांशु सिंह, साक्षी यादव, दिव्यांशी त्रिपाठी, रजत मिश्रा, पार्थ शेखर, उत्कर्ष गुप्ता, उत्कर्ष उपाध्याय अक्षत शर्मा, आकृति यादव, आदित्य कुमार, अभिरूप कुमार मल्ल आदि 94 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने में सफल रहे। विद्यालय टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के चेयरमैन ईं.संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार, प्रधानाचार्य बीसी चाको आदि ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।छात्रों को संबोधित करते हुए चेयरमैन संजीव कुमार ने कहा कि निश्चित तौर पर यह छात्रों के वर्ष भर की लगातार मेहनत का परिणाम है जिससे छात्रों ने इतने अच्छे अंक हासिल किए है।
निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि शिक्षकों और छात्रों के सम्मिलित प्रयास से ही यह सफलता हासिल हुई है। दोनों लोग ही निश्चित तौर पर बधाई के पात्र हैं।
सहायक निदेशक संजीव कुमार ने कहा कि छात्रों की इस उपलब्धि में शिक्षक व छात्र व मैनेजमेंट का प्रमुख योगदान है।
प्रधानाचार्य वीसी चाको ने कहा कि एक्स्ट्रा क्लासेस, मासिक परीक्षा सहित उपलब्ध कराए जा रहे नोट्स से अच्छे अंक हासिल करने में छात्रों को काफी मदद मिली। 
10 कक्षा में विद्यालय टॉप करने वाले राज निषाद ने बताया कि मॉक टेस्ट के दौरान हो रही छोटी-छोटी गलतियों से सीखने को मिला और उन गलतियों को दोबारा ना करने की सीख मिली।
किशन सिंह व ऋषभ यादव ने बताया कि शिक्षकों के सहयोग से ही यह उपलब्धि हासिल हुई है। इसके अलावा माता-पिता का काफी सहयोग रहा है। उन्होंने हर मौके पर हर तरह की मदद की है।
एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने 12वीं के रिजल्ट में लहराया परचम

-- अनन्य सिंह राणा ने 96 प्रतिशत अंको से कक्षा 12वीं में किया विद्यालय टॉप,

-95.8 प्रतिशत अंक के साथ कॉमर्स की काव्या कीर्ति दूसरे व 95.6 प्रतिशत अंक के साथ कॉमर्स की प्राची जायसवाल तीसरे स्थान पर रही 

-- 30 से अधिक छात्र 90 फीसदी से अधिक अंक अर्जित करने में रहे सफल

गोरखपुर। पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूसड़ स्थित एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के बारहवीं के साइंस ग्रुप के अनन्य सिंह राणा ने 96 फीसदी अंको के साथ टॉप किया। इसके अलावा कॉमर्स की काव्या कीर्ति ने 95.8 फीसदी अंको ने ओवरऑल द्वितीय स्थान पर जबकि कॉमर्स ग्रुप में प्रथम स्थान पर रही। वही 95.6 अंकों के साथ प्राची जायसवाल तीसरे स्थान पर जबकि कॉमर्स ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही इसके अलावा अवंतिका बरनवाल 95.4 फीसदी अंक व सान्वी ने 95 फ़ीसदी अंक प्राप्त किया। सिद्धांत वत्स, हिमांशु यादव, नवनीत यादव, आर्यन सिंह, अदिति वर्मा, शिवम गुप्ता, सईद आलम, आशुतोष शाही, अभय, शाश्वत पाठक, मुस्कान मिश्रा, कौस्तुभ श्रीवास्तव, शिवपाल यादव,।आशीष सिंहा, प्रियांशु शर्मा, अभिजीत सिंह, संज्ञान, मुग्धा, कौस्तुभ कुमार, वैष्णवी ओझा, सुमित झा, शिवम अग्रहरी, आद्रिका गुप्ता, निरुपमा, पलक बरनवाल व शिवांशी मिश्रा 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने में सफल रहे।

Comments