प्राथमिक शाला मुँड़हेर में छात्रों को कराया गया योग

प्राथमिक शाला मुँड़हेर में छात्रों को कराया गया योग 

चितरंगी। (उपेन्द्र द्विवेदी) दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न विद्यालयों में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर चितरंगी क्षेत्र के प्राथमिक शाला मुड़हेर में योग दिवस मनाया गया। प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने छात्रों को विभिन्न योगासन कराए। साथ ही छात्रों को योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर साल 21 जून को पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाता है। यह वैश्विक परिघटना प्राचीन भारतीय योग पद्धति तथा शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण पर इसके गहन प्रभाव को मान्यता देती है।
योग शब्द संस्कृत शब्द "युज" से निकला है, जिसका अर्थ है "जोड़ना" या "एकजुट करना", तथा यह मन, शरीर और आत्मा में सामंजस्य लाने के दर्शन का प्रतीक है। यह केवल शारीरिक आसनों से कहीं अधिक है, क्योंकि यह स्वास्थ्य के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण है, जो श्वास व्यायाम, ध्यान और नैतिक सिद्धांतों को एकीकृत करता है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग के अनेक लाभों के बारे में दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। यह उस प्राचीन भारतीय प्रथा को मान्यता देने का दिन है, जो मानसिक और शारीरिक कल्याण पर केंद्रित है। सितंबर 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। अपने भाषण के दौरान उन्होंने प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा। संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2014 में एक प्रस्ताव पारित कर आधिकारिक तौर पर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित कर दिया। वहीं, रिकार्ड तोड़ 175 सदस्य देशों ने प्रस्ताव का समर्थन किया।

Comments