गाजे बाजे व शंखनाद के साथ स्थापित हुई मां लक्ष्मी की प्रतिमा

गाजे बाजे व शंखनाद के साथ स्थापित हुई मां लक्ष्मी की प्रतिमा
-- श्री श्री नवयुवक महालक्ष्मी पूजा समिति द्वारा गौरी पाठक में स्थापित हुई माँ लक्ष्मी की प्रतिमा 

सिद्धार्थनगर। (उपेन्द्र द्विवेदी) पांच दिवसीय चलने वाले दीपावली के महापर्व पर देशभर में धूमधाम से लक्ष्मी पूजा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के पथरा बाजार क्षेत्र स्थित गौरी पाठक गांव में मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गई। गांव में कुल चार प्रतिमाएं स्थापित की गई है।
देर शाम श्री श्री नवयुवक मां लक्ष्मी पूजा समिति के युवाओं द्वारा बाजे गाजे के साथ पथरा बाजार से मां लक्ष्मी की प्रतिमा लाई गई। इस दौरान विधि-विधान से मुख्य यजमान द्वारा गौरी-गणेश, लक्ष्मी-नारायण व कुबेर सहित नौ ग्रह का पूजन-अर्चन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां लक्ष्मी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई। घण्ट-घणियाल व शंखनाद के साथ माँ लक्ष्मी की महाआरती  हुई। अमावस्या को मां लक्ष्मी का पट खोला जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य आयोजक छोटू पाठक, अजय पाठक, पिंकू पाठक, महेंद्र द्विवेदी, गंगा स्वरूप पाठक, पंकज दूबे,  सिंटू पाठक, डीएम पाठक, मणीन्द्र नाथ पाठक, बाल गोविन्द पाठक, शशिकांत पाठक, गंगामणि, झिनकन पाठक, राजन पाठक, चिनकू पांडेय, शुभम, अन्नू, रजनीश, दीपक, रिंकू, डीएम, लालमोहन, गोलू, सोनू,मनीष, बृजबिहारी, बृजेश, सब्बू, राजन, छोटू, सोनू, रघुनंदन, प्रिंस, माता प्रसाद, प्रियांशु आदि मौजूद रहे।

Comments