24 जनवरी को होगा गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कार्यकारिणी का चुनाव
--16 जनवरी से होगा नामांकन, 20 जनवरी को होगी पत्रों की वापसी
गोरखपुर। (उपेन्द्र द्विवेदी) गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के चुनाव की घोषणा हो चुकी है। 24 जनवरी को गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के कार्यकारिणी का चुनाव होगा।
मंगलवार को चुनाव अधिकारी सहायक निदेशक बचत बृजेश यादव ने अधिसूचना जारी कर दी है।
उन्होंने कहा कि मतदान 24 जनवरी 2025 को सुबह 8 से 3 बजे तक होगा। मतदान के तत्काल बाद मतगणना होगी। यह चुनाव वर्ष 2023 में हुए चुनाव के 712 सदस्यों वाली सूची के आधार पर होगी। वर्ष 2025 के चुनाव में नवीन सदस्यता वाले सदस्य भाग नहीं ले सकेंगे। पुरानी सूची पर ही चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है।
चुनाव अधिकारी सहायक निदेशक बचत बृजेश यादव ने चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि 16 जनवरी 2025 को नामांकन पत्रों प्राप्त किए जा सकेंगे। 18 जनवरी 2025 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 जनवरी को नामांकन पत्रों की वापसी होगी। वैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन 20 जनवरी 2025 को होगा। 24 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान होगा। साथ ही 24 जनवरी की शाम को मतगणना होगी।
नामांकन पत्र की बिक्री गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब शास्त्री चौक कलेक्ट्रेट रोड गोरखपुर से संपन्न होगा। इसी स्थान पर 24 जनवरी 2025 को मतदान होगा। किसी भी कार्यक्रम का अधिकार अथवा अधोहस्ताक्षरित के पास उपलब्ध है। प्रत्याशियों/ मतदाताओं को परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा।
Comments
Post a Comment