साइकिल पाकर खुशी से खिल उठे छात्राओं के चेहरे
-- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं को वितरित की गई साइकिल
-- विधायक प्रतिनिधि, भाजपा जिला महामंत्री, मंडल अध्यक्ष चितरंगी, मंडल उपाध्यक्ष व विद्यालय के प्राचार्य ने वितरित की साइकिल
चितरंगी। शिक्षा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने हेतु प्रदेश सरकार की ओर से सभी विद्यालयों के कक्षा नवमीं व छठवीं में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को साइकिल प्रदान करने की योजना लागू है।
इसी क्रम में गुरुवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में कक्षा 9वीं के छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार सिंह, जिला महामंत्री लालपति साकेत, मंडल अध्यक्ष चितरंगी अजय कुमार द्विवेदी, मंडल उपाध्यक्ष राकेश कुमार जायसवाल, विद्यालय प्राचार्य सच्चिदानन्द पाण्डेय, डीआरजी उर्मिलेश पाण्डेय की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता, मां सरस्वती व गणेश जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य सच्चिदानन्द पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद सूची के आधार पर सभी छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। साइकिल पाकर सभी बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि साइकिल वितरण योजना से प्रदेश के लाखों छात्रों को शिक्षा क्षेत्र में बेहतर करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। जिला महामंत्री लालपति साकेत ने कहा कि साइकिल पाने वाले दूर-दराज क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में बेहद आसानी होगी। मंडल अध्यक्ष चितरंगी अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि समाज को बेहतर दिशा देने में यह योजना बेहद कारगर साबित हो रही है। मंडल उपाध्यक्ष राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि चितरंगी क्षेत्र के हजारों छात्रों को इस योजना का सीधा लाभ मिल रहा है। उर्मिलेश पाण्डेय ने कहा कि सरकार ऐसी योजनाओं के जरिए शिक्षा क्षेत्र को नई ऊंचाईयां प्रदान कर रही है। अंत में विद्यालय के प्राचार्य सच्चिदानन्द पाण्डेय ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान राजेन्द्र उपाध्याय, रमाकांत पाण्डेय, सुमित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment