मोमेंटम छात्र संघ के छात्रों ने जेईई एडवान्स में लहराया परचम
-- अमिमय पाण्डेय ने 1223 ऑल इंडिया रैंक हासिल की
गोरखपुर। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) का रिजल्ट सोमवार को जारी हो गया। रिजल्ट जारी होते ही छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
जेईई एडवान्स की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए मोमेंटम छात्र संघ के 65 से ज़्यादा छात्र जेईई एडवांस में सफल रहे।
जेईई एडवांस परीक्षा में अमिमय पाण्डेय ने आल इंडिया लेवल पर 1223 रैंक हासिल कर शहर का मान बढ़ाया। इसके अलावा अस्तित्व सिंह ने 1811, रितेश ठाकुर ने 2757, श्याम नारायण गुप्ता ने 3157, सृजन कुमार 3213, आर्यन सिंह 3389, दिव्यमणि 3752, तृष्णा गुप्ता 5956, ध्रुव बरई 6278, खुशी वर्मा 7177, अमन अली 7403, उत्कर्ष सिंह 9862 रैंक हासिल की।
1223 रैंक हासिल करने वाले अमिमय पाण्डेय ने बताया कि उनकी इस उपलब्धि में शिक्षक व मैनेजमेंट का प्रमुख योगदान है। साथ ही एक्स्ट्रा क्लासेस, मासिक परीक्षा सहित उपलब्ध कराए जा रहे नोट्स से रैंक हासिल करने में काफी आसानी हुई है।
अस्तित्व सिंह, रितेश ठाकुर व श्याम नारायण गुप्ता ने बताया कि बुकलेट, नोट्स व मॉक टेस्ट से काफी मदद मिली है।
सृजन कुमार, आर्यन सिंह, दिव्यमणि ने बताया कि कक्षा में लगातार शिक्षकों द्वारा डाउट्स को क्लियर कराया जा रहा था जिससे काफी हेल्प मिली है।
तृष्णा, ध्रुव व खुशी ने बताया कि मॉक टेस्ट के दौरान हो रही छोटी-छोटी गलतियों से सीखने को मिला और उन गलतियों को दोबारा ना करने की सीख मिली। शिक्षकों के सहयोग से ही यह उपलब्धि हासिल हुई है। इसके अलावा माता-पिता का काफी सहयोग रहा है। उन्होंने हर मौके पर सभी तरह की मदद की है।
छात्रों की सफलता पर मोमेंटम छात्र संघ के निदेशक ई. संजीव कुमार ने सभी छात्रों को बुके व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
सफल छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह छात्रों के वर्ष भर की लगातार मेहनत का परिणाम है जिससे छात्रों ने इतने अच्छे रैंक हासिल किए है।
निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि शिक्षकों और छात्रों के सम्मिलित प्रयास से ही यह सफलता हासिल हुई है।
Comments
Post a Comment